National Film Awards: अक्षय कुमार के अलावा दंगल गर्ल जायरा वसीम को बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग का अवार्ड दिया गया है, वहीं एक खिताब 'पिंक' के खाते में भी गया है।
Akshay Kumar : नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई है। इसमें बेस्ट एक्टर का अवार्ड अक्षय कुमार को गया है। अक्षय कुमार को यह अवार्ड उनकी फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए दिया गया है। इसके अलावा साल 2017 में दंगल में नजर आई एक्ट्रेस जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया गया। वहीं झारखंड के नाम भी एक अवार्ड गया है। झारखंड को स्पेशल मेंशन अवार्ड दिया गया है। सोनम कपूर की नीरजा को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का खिताब गया है।
बता दें, 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में ज्यूरी की अध्यक्षता प्रियदर्शन ने की। प्रियदर्शन के लिए यह पहला मौका था जब वह इस इस ज्यूरी में शामिल हुए। विजेताओं को अवार्ड तीन मई 2017 को दिए जाएंगे।
यहां देखें National Film Awards Winners की पूरी लिस्ट-
-बेस्ट फीचर फिल्म ऑन सोशल इश्यू का अवार्ड पिंक को मिला है।
-झारखंड राज्य को स्पेशल मेंशन सर्टिफिकेट
-बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवार्ड जी. धनंजयान को गया है।
-बेस्ट किताब का खिताब लता मंगेशकर पर लिखी किताब ‘लता सुर गाथा’ को मिला है।
-बेस्ट फीचर फिल्म: बेस्ट हिंदी फिल्म नीरजा, बेस्ट तमिल फिल्म जोकर, गुजराती फिल्म राजू, मराठी फिल्म दशकरिया, कन्नड़ फिल्म रिजर्वेशन, बंगाली फिल्म बिसर्जन
-कृषि सहित सर्वोत्तम पर्यावरण फिल्म ‘The Tiger who crossed the line’ को मिला है।
-बेस्ट एक्टर का अवार्ड अक्षय कुमार को गया है।
-बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवार्ड ‘धनक’ को मिला है।
No comments:
Post a Comment