News

Thursday, February 9, 2017

"शिवाय की रिलीज़ से पहले अजय देवगन ने मुझे फोन किया और गालियां दीं"


करण जौहर ने हाल ही में अपनी किताब एन अनसूटेबल बॉय में काजोल पर पूरा एक चैप्टर लिखा और इसकी पहली लाइन शुरू होती है - काजोल और मैं अब दोस्त नहीं हैं। हम एक दूसरे के साथ नहीं है। इस झगड़े का कारण करण ने अजय देवगन को बताया था।  लेकिन करण ने कारण का ज़िक्र नहीं किया और कहा कि ये हम तीनों के बीच ही रहनी चाहिए और मैं इसे बाहर नहीं लाना चाहूंगा। लेकिन अब करण जौहर ने एक टीवी चैनल पर पहली और आखिरी बार अजय देवगन पर एकदम दो टूक बात की।

करण ने बताया कि शिवाय की रिलीज़ से कुछ दिन पहले अजय देवगन ने मुझे फोन किया और मेरे फोन उठाते ही वो मुझे गालियां सुनाने लगे और कुछ ऐसी बातें बोलने लगे जो कोई भी सुनना नहीं चाहेगा। इस गुस्से का कारण थीं काजोल। अजय देवगन को किसी ने बोला कि मैंने एक पार्टी में काजोल का काफी मज़ाक उड़ाया और बुरा भला कहा और ये बस किसी ने मुझे कहते सुना और उस किसी ने ये बात अजय देवगन को बताई। मेरे हिसाब से ऐसी कही सुनी बातों के लिए आप मुझे फोन उठाकर गालियां नहीं दे सकते। मुझे मेरी बात कहने का मौका मिलना चाहिए। इसके बाद मुझे लगता है कि जब अजय ने मुझ पर जांच की डिमांड की क्योंकि मैंने केआरके को पैसे दिए हैं, शिवाय को बुरा कहने के लिए तो काजोल को उसे रोकना चाहिए था। ["शाहरूख - काजोल से रोमांस करवाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी"]  पहली बात काजोल को अपने पति को रोकना चाहिए था कि मेरे बारे में ऐसी बातें ना करें, फिर जब बात हो गई तो उसे अपने पति का साथ नहीं देना चाहिए था और तीसरी बात उसे फोन उठाकर मुझसे माफी मांगनी चाहिए थी।  करण ने काजोल और अजय देवगन की इस हरकत पर एक एक बात साफ साफ कही है -

अब कोई रिश्ता नहीं मेरे और काजोल के बीच अब कोई रिश्ता नहीं है। हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया है। कुछ ऐसा हुआ जिसने मेरा बहुत दिल दुखाया और मैं उस कारण के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा क्योंकि वो ना मेरे लिए अच्छा होगा ना ही उसके लिए। Read more.


Photos : Ajay Devgan on his upcoming film Shivaay at Manthan





See more Photos Click Here 




No comments:

Post a Comment