एस एस राजामौली ने वो कर दिखाया है जो किसी ने नहीं सोचा था। बाहुबली 2 के बाद वो अपनी महाभारत बनाने जा रहे हैं, ये तो हम आपको बता ही चुके हैं लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म के लिए तीन नाम फाइनल हैं। तीन सुपरस्टार्स एक साथ। रजनीकांत, मोहनलाल और आमिर खान राजामौली की महाभारत का हिस्सा हैं जों हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनेगी। और इस कास्ट के साथ ही ये भारत की सबसे बड़ी फिल्म होगी। फिल्म का बजट भी 800 करोड़ माना जा रहा है। हालांकि ये तीनों स्टार्स फिल्म में किस किरदार को निभाएंगे ये फिलहाल तय नहीं किया गया है। पर आमिर खान इस फिल्म में कृष्ण की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। इस फिल्म के साथ भारतीय सिनेमा को उसका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिलने जा रहा है और अगर वाकई ये प्रोजेक्ट उस ड्रीम कास्ट के साथ प्लान हो गया जो फैन्स चाहते हैं तो बॉलीवुड के लिए बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड होगा, हर लिहाज़ से। [#Poster: बाहुबली 2 का ये पोस्टर....2017 में सबकी बोलती बंद करेगा ] राजामौली ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म तीन पार्ट में रिलीज़ होगी और इसे बनने में 4 - 5 साल का समय लग जाएगा। लेकिन वो इस प्रोजेक्ट में जी जान से जुट गए हैं। गौरतलब है कि अगर ये प्रोजेक्ट वाकई में पूरा हुआ तो ये बॉलीवुड का सबसे महंगा प्रोजेक्ट होगा। लेकिन अगर ये फिल्म बनकर रिलीज़ हो गई तो ये बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला सकती है। अगर महाभारत के लिए सुपरस्टार्स ने हामी भर दी तो ये बॉलीवुड की सबसे शानदार और ब्लॉकबस्टर कास्ट होगी -
No comments:
Post a Comment