News

Thursday, February 9, 2017

ना सलमान.. ना अक्षय.. ये हैं सीक्वल फिल्मों के रियल 'सुपरस्टार'

साजिद नाडियावाला ने एक के बाद एक कई फ्रैंचाइजी फिल्में बनाई हैं। जुड़वां 2, बागी 2, हाउसफुल 4, साजिद एक के बाद एक सुपरहिट देने वाले हैं।



साजिद नाडियावाला की फिल्म 'जुड़वां 2' चर्चा बटोर रही है। बता दें, सिर्फ जुड़वा 2 ही नहीं, बल्कि इससे पहले भी साजिद नाडियावाला ने कई फ्रैंचाइजी फिल्मों पर हाथ आजमाया है। एक तरह उन्हें सीक्वल फिल्मों के सुपरस्टार कह सकते हैं।  [अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2'.. 125 करोड़ के साथ सुपरहिट!] साजिद नाडियावाला बॉलीवुड के उन चंद प्रोड्यूर्स में हैं, जिनके बैनर तले पांच फ्रैंचाइजी फिल्में हैं। बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी सीरिज 'हॉउसफुल' के बाद अब साजिद नाडियावाला 'जुड़वां 2' पर भी काम कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, साल 2014 में रिलीज सलमान खान की फिल्म 'किक' और पिछले साल रिलीज टाईगर श्राफ की 'बागी' भी अपने सेकेंड इंस्टॉलमेंट के लिए तैयार हैं। बता दें, ये सभी फिल्म सुपरहिट रह चुकी हैं।  एक बैनर तले इतनी सारी फ्रैंचाइजी फिल्मों को लाना भी छोटी बात नहीं है। लेकिन साजिद नाडियावाला अपनी फिल्मों को लेकर काफी दूरदर्शी हैं। लिहाजा, बॉलीवुड के कई बड़े स्टार और न्यूकमर्स उनके साथ काम करते की इच्छा रखते हैं।

यहां जानते हैं साजिद नाडियावाला की आने वाली फिल्में-


जुड़वा 2 
साजिद नाडियावाला के बैनर तले डेविड धवन की फिल्म जुड़वा 2 इस सितंबर रिलीज होगी। फिल्म में वरूण धवन डबल रोल निभाएंगे। 



किक 2 
वहीं, किक 2 को लेकर भी काफी चर्चा है। फिल्म 2018 में शुरु हो सकती है। अफवाह है कि इस फिल्म में सलमान खान डबल रोल में नजर आएंगे। हीरो भी और विलेन भी.. 



ढ़िशूम 
रिलीज से पहले ही फाइनल था कि ढ़िशूम एक फ्रैंचाइजी होगी, जिसकी कम से कम चार सीरिज फिल्में बनने वाली हैं।

"शिवाय की रिलीज़ से पहले अजय देवगन ने मुझे फोन किया और गालियां दीं"


करण जौहर ने हाल ही में अपनी किताब एन अनसूटेबल बॉय में काजोल पर पूरा एक चैप्टर लिखा और इसकी पहली लाइन शुरू होती है - काजोल और मैं अब दोस्त नहीं हैं। हम एक दूसरे के साथ नहीं है। इस झगड़े का कारण करण ने अजय देवगन को बताया था।  लेकिन करण ने कारण का ज़िक्र नहीं किया और कहा कि ये हम तीनों के बीच ही रहनी चाहिए और मैं इसे बाहर नहीं लाना चाहूंगा। लेकिन अब करण जौहर ने एक टीवी चैनल पर पहली और आखिरी बार अजय देवगन पर एकदम दो टूक बात की।

करण ने बताया कि शिवाय की रिलीज़ से कुछ दिन पहले अजय देवगन ने मुझे फोन किया और मेरे फोन उठाते ही वो मुझे गालियां सुनाने लगे और कुछ ऐसी बातें बोलने लगे जो कोई भी सुनना नहीं चाहेगा। इस गुस्से का कारण थीं काजोल। अजय देवगन को किसी ने बोला कि मैंने एक पार्टी में काजोल का काफी मज़ाक उड़ाया और बुरा भला कहा और ये बस किसी ने मुझे कहते सुना और उस किसी ने ये बात अजय देवगन को बताई। मेरे हिसाब से ऐसी कही सुनी बातों के लिए आप मुझे फोन उठाकर गालियां नहीं दे सकते। मुझे मेरी बात कहने का मौका मिलना चाहिए। इसके बाद मुझे लगता है कि जब अजय ने मुझ पर जांच की डिमांड की क्योंकि मैंने केआरके को पैसे दिए हैं, शिवाय को बुरा कहने के लिए तो काजोल को उसे रोकना चाहिए था। ["शाहरूख - काजोल से रोमांस करवाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी"]  पहली बात काजोल को अपने पति को रोकना चाहिए था कि मेरे बारे में ऐसी बातें ना करें, फिर जब बात हो गई तो उसे अपने पति का साथ नहीं देना चाहिए था और तीसरी बात उसे फोन उठाकर मुझसे माफी मांगनी चाहिए थी।  करण ने काजोल और अजय देवगन की इस हरकत पर एक एक बात साफ साफ कही है -

अब कोई रिश्ता नहीं मेरे और काजोल के बीच अब कोई रिश्ता नहीं है। हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया है। कुछ ऐसा हुआ जिसने मेरा बहुत दिल दुखाया और मैं उस कारण के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा क्योंकि वो ना मेरे लिए अच्छा होगा ना ही उसके लिए। Read more.


Photos : Ajay Devgan on his upcoming film Shivaay at Manthan





See more Photos Click Here 




तीनों सुपरस्टार्स एक साथ...बाहुबली के बाद 800 करोड़ की फिल्म शुरू!


एस एस राजामौली ने वो कर दिखाया है जो किसी ने नहीं सोचा था। बाहुबली 2 के बाद वो अपनी महाभारत बनाने जा रहे हैं, ये तो हम आपको बता ही चुके हैं लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म के लिए तीन नाम फाइनल हैं। तीन सुपरस्टार्स एक साथ। रजनीकांत, मोहनलाल और आमिर खान राजामौली की महाभारत का हिस्सा हैं जों हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनेगी। और इस कास्ट के साथ ही ये भारत की सबसे बड़ी फिल्म होगी। फिल्म का बजट भी 800 करोड़ माना जा रहा है।  हालांकि ये तीनों स्टार्स फिल्म में किस किरदार को निभाएंगे ये फिलहाल तय नहीं किया गया है। पर आमिर खान इस फिल्म में कृष्ण की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। इस फिल्म के साथ भारतीय सिनेमा को उसका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिलने जा रहा है और अगर वाकई ये प्रोजेक्ट उस ड्रीम कास्ट के साथ प्लान हो गया जो फैन्स चाहते हैं तो बॉलीवुड के लिए बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड होगा, हर लिहाज़ से। [#Poster: बाहुबली 2 का ये पोस्टर....2017 में सबकी बोलती बंद करेगा ]  राजामौली ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म तीन पार्ट में रिलीज़ होगी और इसे बनने में 4 - 5 साल का समय लग जाएगा। लेकिन वो इस प्रोजेक्ट में जी जान से जुट गए हैं। गौरतलब है कि अगर ये प्रोजेक्ट वाकई में पूरा हुआ तो ये बॉलीवुड का सबसे महंगा प्रोजेक्ट होगा। लेकिन अगर ये फिल्म बनकर रिलीज़ हो गई तो ये बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला सकती है। अगर महाभारत के लिए सुपरस्टार्स ने हामी भर दी तो ये बॉलीवुड की सबसे शानदार और ब्लॉकबस्टर कास्ट होगी -