News

Monday, December 12, 2016

कॉफी विद करन: 'नो सेक्स' और 'नो वर्कआउट' चैलेंज हारे सलमान



अपने चैट शो में मेहमानों की लिस्ट की वजह से करन जौहर का शो 'कॉफी विद करन' दिन-ब-दिन और भी मजेदार होता जा रहा है। करन जौहर को इस शो के 100वें एपिसोड के मेहमान होंगे हमारे दबंग यानी सलमान खान। यहां बता दें कि सलमान अकेले इस शो में नहीं आएंगे, बल्कि उनके साथ होंगे उनके दोनों भाई सोहेल और अरबाज़ खान भी। इस शो में करन जौहर से बातचीत में सलमान अपनी इस बात पर कायम नज़र आए कि वह अब तक वरजिन हैं।

हालांकि, शो के पांचवें सीजन में उनके भाई अरबाज ने जो खुलासा किया है, उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 'कॉफी विद करन' के नए प्रोमो में अरबाज खान यह इशारा करते दिख रहे हैं कि सलमान सेक्स और वर्कआउट के बगैर एक महीने भी नहीं रह सकते। 

इस नए प्रोमो में करन का रैपिड फायर राउंड भी दिखाया गया है। करन ने पूछा कि आपमें से कौन है, जो एक महीने बिना सेक्स का चैलेंज स्वीकार नहीं सकता? जवाब में अरबाज ने सलमान का नाम लिया। हालांकि, इसके बाद सलमान की हंसी छूट पड़ी।

अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बातें करते हुए सलमान ने कहा, 'मैं सिंगल, कन्फ्यूज़ और इससे बाहर निकलने के रास्ते के इंतजार में हूं। सलमान इतने पर ही नहीं रुके। एक जगह करन सलमान से पूछते हैं कि आप किस ऐक्ट्रेस से शादी, साथी बनाना और दोस्ती करना पसंद करेंगे? इस पर खान ने कहा, 'मैं आपको जरूर बताऊंगा कि मैं किससे शादी करूंगा और किसे अपना साथी बनाऊंगा, लेकिन मैं दोस्ती तो कटरीना कैफ के साथ रखना पसंद करूंगा।'

No comments:

Post a Comment