News

Monday, December 19, 2016

19 साल की स्टेफनी डेल के सि‍र सजा मिस वर्ल्ड 2016 का ताज





प्यूर्तो रिको की स्टेफनी डेल वेले ने डोमिनिकन रिपब्लिक और इंडोनेशिया सहित विश्वभर की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए विश्व सुंदरी 2016 का खिताब अपने नाम कर लिया है. 19 साल की छात्रा स्टेफनी डेल जो स्पेनिश, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाएं बोल सकती हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह मनोरंजन जगत में अपनी जगह बना पाएंगी.

स्‍टेफनी को मिस वर्ल्‍ड 2015 स्‍पेन की मिरिया लालागुना ने ताज पहनाया. स्‍टेफनी ने कहा कि अपने कैरेबियाई देश का प्रतिनिधित्‍व करना सम्‍मान और बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी की बात है.

मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना पहली रनरअप रहीं जबकि रेयेस रमिरेज दूसरे और मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला तीसरे नंबर पर रहीं. केन्‍या और फिलिपींस की प्रतियोगी भी शीर्ष 5 प्रतियोगियों में शामिल रहीं.

No comments:

Post a Comment